'मॉडलिंग की दुनिया में सदैव नई खोज के तहत आज रांची में स्टर्लिंग मॉडलिंग ग्रुप ने डाइलिस बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और शहरा इवेंट के साथ मिलकर फैशन की दुनिया की लिए नये मॉडलों की तलाश में इवेंट का ऑर्गेनाइज किया| यह ग्रुप सदैव से टैलेंट की खोज करता रहा है, यह ग्रुप कई कामयाब फैशन शो कराने के बाद इस बार कुछ नया करने के लिए तत्पर है इस बार रांची ही नहीं जमशेदपुर, धनबाद, राउरकेला में भी ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा| इस प्रतियोगिता के विजेता को एक स्कूटी एवं नगद पुरस्कार और साथ ही एक कैलेंडर शूट करने का मौका दिया जाएगा| नई तरह की पहल करते हुए डाइलिस बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और शहरा इवेंट के साथ मिलकर कुछ अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ नई प्रतिभाओं के लिए कुछ और भी बेहतर संभावनाओं की तलाश करने के लिए यह शो का आयोजन किया गया है इस आयोजन में जयंत मिश्रा, मिस श्रेया पांडे, मिसेज रिंकी जायसवाल (विजेता गैलेक्सी 2018) और राजीव रंजन ने जज की भूमिका निभाई'
Tags: fashion , modeling , 2019 , Audition , talent , police , public , Reporter , smg , exotic Fashion Queen , Stering Modeling Group , DYLIS , vikash , rajgaria
See also:
comments